Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के स्टूडेंट्स के चिकित्सा अधिकारी बनने के सपने पर छाये काले बादल

उज्जैन। शहर में चिकित्सा अधिकारी बनने का सपना देख रहे बीएएमएस के लास्ट ईयर और इंटर्नशिप स्टूडेंट्स को बड़ी निराशा मिली है। 8 वर्ष बाद 692 पदों के लिए वेकेंसियां निकाली गई है। लेकिन हाल ही में जारी अधिसूचना में इसके लिए अंतिम वर्ष और इंटर्नशिप के विद्यार्थियों के आवेदन अमान्य कर दिए गए हैं। जबकि इससे पूर्व बांकी श्रेणी के स्टूडेंट्स को भी आवेदन के लिए मान्यता दी गई थी।

स्टूडेंट्स ने भविष्य में उपरोक्त पद कम या शून्य होने की आशंका जताते हुए, कलेक्टर प्रतिनिधि को लोक सेवा आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा कर उनके आवेदन भी मान्य करने की मांग की। स्टूडेंट्स ने बताया कि 8 वर्ष बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 692 पद के लए विज्ञप्ति जारी की गई है।

28 दिसंबर 2021 को जारी विज्ञप्ति में बीएएमएस पाठ्यक्रम की इंटर्नशिप कर रहे व अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को इन पदों के लिए योग्य माना गया था। आवेदन इस शर्त पर आमंत्रित किए गए थे कि साक्षात्कार के दौरान अभिलेखों को प्रस्तुत करने की दिनांक तक इंटर्नशिप प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। इसके बाद 4 जनवरी को जारी अधिसूचना में अपात्र घोषित कर दिया गया है। इससे अंतिम वर्ष व इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों को बड़ी निराशा हाथ लगी है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट