Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर के दफ्तरों में छापेमारी को लेकर राज्यसभा में हंगामा

Dainik Bhaskar: मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ग्रुप के कार्यालयों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। दैनिक भास्कर के विभिन्न शहरों में स्थित परिसरों पर गुरुवार को एक साथ छापोमारी की गई। आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं और इसको लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा किया है।

आयकर विभाग ने गुरुवार को दैनिक भास्कर ग्रुप के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर छापे डाले। ये छापे टैक्स चोरी के आरोप में डाले गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल के सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी। इस वजह से राज्यसभा की कार्यवाही भी कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ गई। विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की।

इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम नरेश से लेकर दिग्विजय सिंह तक ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। ग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्टिंग के जरिए मोदी सरकार की ओर से कोरोना के कुप्रबंधन का खुलासा किया था। अब उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। यह अघोषित आपातकाल है, जैसा अरुण शौरी कहते हैं कि यह मोडीफाइड इमरजेंसी है।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट