Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Cyclone Yaas LIVE: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आज चक्रवात ‘यास’ देगा दस्तक, बंगाल में हो रही है तेज बारीश

Cyclone Yaas LIVE: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में यास तूफान के आज दस्तक देने की संभावना है। बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में आज यास तूफान का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार दोपहर तक ओडिशा के भद्रक जिले के धमरा बंदरगाह के नजदीक दस्तक सकता है। दो राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान के कारण कई दूसरे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल,आने वाले कुछ घंटे तूफान को लेकर काफी अहम होने वाले हैं। मंगलवार की शाम से यास भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा का खास ख्याल रखते जोखिम वाले इलाकों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। यास तूफान की वजह से बंगाल, ओडिशा और बिहार समेत झारखंड के मौसम पर भी असर पड़ा है। ओडिशा और बंगाल में कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान यास से समुद्र में काफी हलचल देखने को मिल रही है और साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है।

बंगाल में हो रही है बारिश

चक्रवाती तूफान यास के असर के कारण पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, बांकुरा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता और नादिया में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, कुछ जगहों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती तूफान यास का असर बंगाल की सीमा से सटे हुए झारखंड पर भी दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

तेज रप्तार से चल रही है हवाएं

‘यास’ तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली में बुधवार को 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना के तटीय इलाकों में 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं। हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य सरकार 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी है। उनका कहना है कि ‘यास’ का असर ‘अम्फान’ तूफान से भी काफी ज्यादा होगा।

एनडीआरएफ हुआ सतर्क

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने चक्रवात ‘यास’ से निपटने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अब तक की सबसे अधिक टीमों को तैनात किया है। संघीय आपदा बल ने पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में तैनाती के लिए कुल 112 टीमों को तैयार किया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से इन इलाकों के प्रभावित होने की संभावना है। ओडिशा में सबसे ज्यादा 52 और पश्चिम बंगाल में 45 टीमों को तैनात किया गया है। इनके अलावा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में बाकी टीमों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट