ढाका: Cyclone Mocha चक्रवाती तूफान मोचा ने अपना कहर बताना शुरू कर दिया है। हाल ही में चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ बांग्लादेश और म्यांमार के तटीय इलाकों से टकरा रहा है। चक्रवात तूफान के कारण बांग्लादेश और म्यांमार में बारिश हो रही है। मौका तूफान की 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
इससे बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में भी बाढ़ कहर बरपा रही है। वही तूफान ने म्यांमार में दस्तक देने के बाद देश के पश्चिमी तट के पास के इलाकों में 12 फुट तक समुद्र का पानी भर जाने के कारण वहां फंसे हजारो लोगों को सोमवार को बचावकर्मियों ने निकाला। वही तूफान के कारण म्यांमा के इस हिस्से में संचार संपर्क कट गया है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।




Cyclone Mocha: चक्रवात मोचा
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तूफान के कारण हुई घटनाओं में 700 से अधिक लोग घायल हो गए और करीब 20,000 लोगों ने सितवे में मठों, पैगोडा और स्कूलों जैसे स्थानों पर शरण ली है। उन्होंने बताया कि रविवार को आए तूफान के बाद रखाइन राज्य के तटीय क्षेत्र में निचले इलाकों में समुद्र का पानी घुस आया है.
निवासी घरों की छतों पर अपनी जान बचाए हुए हैं। बचाव समूह के नेता ने कहा कि कल शाम चार बजे तूफान थोड़ा कमजोर हुआ था लेकिन पानी नीचे नहीं उतरा। पूरी रात तेज हवाएं चलती रहीं। बतादें कि बाढ़ वाले इलाकों में सोमवार को सुबह तक करीब 5 फुट पानी भरा रहा, लेकिन तेज हवाओं के कारण बचावकर्मियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।