Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र में चक्रवात गुलाब दिखाएगा असर, भारी से भारी बारिश होने की संभावना

भोपाल\नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन मानसूनी सिस्टम सक्रिय होने से आने वाले 4-5 दिनों में जबरदस्त बारिश होगी। राज्य के ज्यादातर जिले तेज बारिश से तरबतर होंगे। प्रदेश में आने वाले दिनों में तूफान गुलाब का असर दिखाई देगा। चक्रवाती तूफान गुलाब के लैंड फॉल को लेकर मौसम विभाग ने रविवार को बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान सोमवार तड़के तक ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच टकराने की आशंका है। ओडिशा के राहत आयुक्त पीके जेना ने मीडिया को बताया कि ओडिशा के तटीय 11 जिलों में हमने एनडीआरएफ की 24 और ओडीआरएफ की 42 टीमें तैनात की हैं। गजपति व गंजाम जिलों से 5000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

मप्र के इन 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मप्र के सात जिलों में भारी से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। धार, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, आलीराजपुर, उज्जैन जिलों में भारी वर्षा होगी। जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

100 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवा

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि चक्रवर्ती तूफान के तहत आंध्रप्रदेश और ओडिशा के लिए चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहपात्र ने बताया कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने का अनुमान है।

एनडीआरएफ की 18 टीम तैनात

केंद्रीय कैबिनेट सचिव गौबा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 18 टीमों को आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आपात स्थिति में अतिरिक्त टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने कहा कि जहाजों और विमानों के साथ सेना और नौसेना के बचाव और राहत दल भी तैनात किए गए हैं।

समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में मछुआरों को तीन दिन तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में जाने से मना किया गया है।

पाकिस्तान ने रखा नाम गुलाब

पाकिस्तान ने इस तूफान का नाम गुलाब रखा है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य से यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों से जाकर टकराएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट