Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शुभ मुहूर्त पर ग्राहकों ने की खरीदी, महंगाई का भी दिखा बाजार पर थोड़ा असर

धार। धार जिले के धरमपुरी में पांच दिनों दीपोत्सव के तहत धनतेरस के मौके पर बाजार में खासी रौनक देखी गई। सुबह से शाम तक पूरे बाजार गुलजार रहें। धनतेरस के अवसर पर सराफा दुकान, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन दुकान और आटोमोबाइल शोरूम के साथ आदि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई और शुभ मुहूर्त में लोगों ने सामग्री की खरीदारी की।

बता दें दीपोत्सव के पूर्व लोगों ने आटोमोबाइल शोरूम, सराफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक दुकान सहित दीपोत्सव से संबंधित दुकानों पर सामग्री की बुकिंग कर चुके थें, जिन्होंने धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदी कर अपने घर ले गए और शाम को शुभ मुहूर्त में धनवंतरी की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही विशेष कर मिट्टी से निर्मित दिए भी लोगों ने जमकर खरीदें और घर आगन रोशन कर दीपोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। बर्तन व्यापारी मुकेश कुमरावत ने बताया कि दिपावली के पहले तो पूरा बाजार सुस्त पड़ा था लेकिन कहीं न कहीं किसानों की फसलें अच्छी आने से उम्मीदों से भी ज्यादा व्यापार रहा लेकिन इसमें थोड़ा असर महंगाई का जरुर दिखाई दिया।

वहीं आटोमोबाइल शोरूम में लगातार पेट्रोल के बढ़ते दामों के बावजूद भी पिछले बार से ज्यादा इस बार मोटर साइकिलों की बुकिंग हुई और धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त ग्राहकों ने खरीदी की। इस धनतेरस पर हुई खरीदारी से जहां व्यापारियों के चेहरे चमक उठे तो वहीं ग्राहकों ने भी बड़ी उत्साह के साथ खरीदारी की जिससे पूरा कारोबार मंगलकारी रहा।

मृदुभाषी के लिए धरमपुरी से गोलू पटेल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट