////

Crows Death: इंदौर में 50 कौओं की मौत से प्रदेश में फैली दहशत, दो में मिला वायरस

राजस्थान में फैला है वायरस, एक हफ्ते में हो चुकी है 295 कौओं की मौत।

इंदौर। राजस्थान के बाद इंदौर में कौओं की मौत होने से प्रदेशभर में दहशत फैल गई है। जांच करने पर दो कौओं के मृत शरीर में एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू का वायरस मिला है।

डेली कॉलेज में हुई कौओं की मौत

इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में पिछले तीन दिनों में 50 कौओं की मौत हो गई। मृत कौओं की जांच करने पर दो कौओं के शरीर में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है। इनके नमूने लेकर भोपाल की एनिमल डिसिस लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में 5 किमी के दायरे में सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों को ढूंढा जा रहा हैं और सर्विलांस के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं।

राजस्थान में हुई 295 कौओं की मौत

वहीं राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में 295 कौओं की मौत हो चुकी है। नागौर में 52 मोर सहित 66 पक्षी मृत पाए गए हैं। महामारी फैलने की आशंका को देखते हुए दोनों राज्यों में सभी अभ्यारण को सतर्क कर दिया है। गौरतलब है लंबे समय से दे्श कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है। अभी तक इस बीमारी पर काबू नहीं पाया जा सका है। ऐसे में पक्षियों की मौत को एक नए खतरे के रूप में देखा जा रहा है।