Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में कई गांवों में गैस लाइन बिछाने से उजड़ी फसल, किसानों ने मांगा मुआवजा

भोपाल। गुजरात के कांडला से UP के गोरखुपर तक LPG गैस लाइन बिछाई जा रही है। यह लाइन भोपाल जिले के कई गांवों से गुजरेगी। इसके लिए लाइन बिछाने का काम जारी है, लेकिन अभी खेतों में फसलें खड़ी हैं, जो उजड़ रही है। इन गांवों के किसानों ने अब सरकार से मुआवजा मांगा है।

किसानों ने मांग उठाई है कि पहले खड़ी फसलों का मुआवजा मिलें, उसके बाद ही पाइप लाइन बिछाने का काम हो। ग्राम सेमरीखुर्द और मेंगराकलां के महाराज सिंह, निहाल सिंह, सुनील कुमार, खुमान सिंह, लाखन सिंह ने बताया कि पाइप लाइन सैकड़ों खेतों से होकर गुजरेगी। इसके लिए काम की शुरुआत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक किसानों को भू-अधिग्रहण का मुआवजा नहीं मिला है। अफसरों द्वारा आश्वासन जरूर दिया जा रहा है कि काम खत्म होने के बाद किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। किसानों ने बैरसिया एसडीएम राजीवनंदन श्रीवास्तव को आवेदन भी सौंपा है। किसानों ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद आवेदन करने पर ही मुआवजा मिलेगा, लेकिन ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें आवेदन कहां करना है, इसकी जानकारी ही नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट