Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना का भीषण कहर, पिछले 24 घंटे में भारत में पाए गए दुनिया के सबसे ज्यादा मरीज

Coronavirus: कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए काफी घातक साबित हो रही है। रविवार, 4 अप्रैल को कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1,03,764 मरीज पाए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

24 घंटों में 513 लोगों की मौत

इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए मामले मिले थे, जो कोरोना की पहली लहर का सबसे बड़ा आंकड़ा था। पिछले 24 घंटों में 513 लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाना पड़ी। भारत में लगातार दूसरे दिन दुनिया के सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले हैं। अमेरिका एक दिन में 66,154 नए केस के साथ दूसरे और ब्राजील 41,218 नए मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण के दोगुना होने की दर अब घटकर 104 दिन रह गई है, एक मार्च को यह अवधि 504 दिन थी।

उत्तर प्रदेश में भी टूटा कहर

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है। इसके साथ ही सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की श्रेणी में कुल 12 राज्य हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों के दौरान करीब 81 फीसदी आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात से हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,074 नए मरीज पाए गए हैं। जबकि 5818 की संख्या के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे और 4373 नए मरीज के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर है।

स्वस्थ होने की दर 93.14 फीसद

उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, लेकिन राहत की बात ये है कि देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 93.14 फीसद है। अब तक 11629289 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 60048 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। कुल 513 मौतों में से 85.19 फीसद मौतें सिर्फ आठ राज्यों में हुई है। महाराष्ट्र में 277, पंजाब में 49, छत्तीसगढ़ में 36, कर्नाटक 19, मध्य प्रदेश 15, तमिलनाडु एवं उप्र में 14-14 तथा गुजरात में 13 मौतें हुई हैं। 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई मौत दर्ज नही की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट