Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना मरीज की मौत पर गुस्साए परिजनों नें अस्पताल में की ऐसी बर्बरता

Coronavirus: कोरना वायरस ने लोगों के बेबस और हताश कर दिया है। लोग चाहते हुए भी कोरोना पीड़ित परिजन की साज-संभाल और सेवा नहीं कर सकते हैं और उनको इस बात की भी जानकारी नहीं होती है कि मरीज का इलाज कैसा चल रहा है, लिहाजा मामला बिगड़ने पर परिजनों का गुस्सा डॉक्टरों और अस्पताल के स्टॉफ पर उतरता है। ऐसा ही एक मामला नागपुर के एक नर्सिंग होम से सामने आया है। जहां कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों नो अस्पताल को जलाने की कोशिश की।

महिला की मौत पर परिजनों का फूटा गुस्सा

महाराष्ट्र के नागपुर के एक अस्पताल में कोरोना की वजह से एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और उसे आग लगाने की कोशिश की। अस्पताल में आग लगाने की वारदात रविवार को हुई थी। मरीज के रिश्तेदार अस्पताल प्रशासन से काफी नाराज थे। वे अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। डीसीपी लोहित मातानी ने इस मामले में बताया कि होप अस्पताल में एक 29 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के पति और उसके परिजनों ने पहले डॉक्टर के साथ काफी बहस की और बाद में रिश्तेदारों की मदद से अस्पताल के स्वागत क्षेत्र में काफी तोड़फोड़ की।

अस्पताल में की तोड़फोड़

पुलिस का कहना है कि परिजनों में से एक पेट्रोल लेकर आया और रिसेप्शन टेबल को आग के हवाले कर दिया। इसके तुरंत बाद, अस्पताल के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में 11 आरोपियों में से 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मौत के बाद अस्पताल शरीर को नहीं सौंप रहा था और लगभग 1.5 लाख रुपये के भुगतान की मांग कर रहा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट