Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Cronavirus: कोरोना की दूसरी लहर का रौद्र रूप, एक दिन में आए 1.15 लाख से ज्यादा नए केस

Cronavirus: कोरोना की दूसरी लहर देश-दुनिया में खतरनाक रूप से आगे बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग इसके शिकार हो रहे हैं और मरने वाले का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। उधर टीकाकरण की रफ्तार भी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है, लेकिन कोरोना के वर्तमान आंकड़े काफी डराने वाले है।

कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड

मंगलवार को कोरोना से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार को एक ही दिन में कोरोना के 1,15,239 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोनी की दस्तक के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है। रविवार के बाद यह दूसरा मौका है, जब एक ही दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को एक दिन में 1,03,764 नए मामले मिले थे। कोरोना की पहली लहर में एक दिन में मिले नए मरीजों की सर्वाधिक संख्या 97,894 थी, जिसको 17 सितंबर 2020 को दर्ज किया गया था। मंगलवार को 630 लोगों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई।

4 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित

कोरोना का सबसे ज्यादा असर चार राज्यों में देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसद से ज्यादा मौतें केवल चार राज्यों में हुई हैं। महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसकगे साथ ही पांच राज्यों में 74 फीसद मरीज इससे पीड़ित है। कोरोना से 24 घंटों के दौरान हुई कुल 630 मौतों में से 71 फीसदी से अधिक मौतें केवल चार राज्यों में हुई हैं।

महाराष्ट्र में 297, पंजाब में 61, छत्तीसगढ़ में 53 और कर्नाटक में 39 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 55,469 नए मामलों का पता चला। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए। कोरोना से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई। कर्नाटक में 6150, यूपी में 5895, केरल में 3502 और दिल्ली में 5100 नए कोरोना मामले मिले।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट