Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जबलपुर की कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग नहीं पहुंचा तो लोगों ने पकड़ा मगरमच्छ

जबलपुर। जबलपुर के रांझी के नानक नगर में गुरुवार देर रात एक मगरमच्छ घुस आया। अंधेरा होने से उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। लेकिन कुत्तों के लगातार भौंकने पर लोग उस ओर पहुंचे। टॉर्च की रोशनी में 4-5 फीट लंबा मगरमच्छ नजर आया। जिसके बाद क्या हुआ आइये जानते हैं।

मगरमच्छ को देख लोग घबरा गए और वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची। आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत जेडब्ल्यूएम फुंदी लाल गोटिया ने हिम्मत दिखाई और मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए आगे बढ़े। पहले तो ऐहतियातन उन्होंने उस पर कपड़ा डाला। फिर फंदा बनाया। फंदा डालते ही मगरमच्छ गुस्से में आ गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ फंदे में फंस गया। लोगों ने मुंह पर टेप चिपकाया और उसे उठा लिया।

मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और रात में ही वन विभाग को सौंप दिया। साईं धाम कॉलोनी मानेगांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां से गुजरने वाला नाला सोनपुर तालाब में मिलता है। सोनपुर तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं, जिसके कारण नाले से होते हुए वे यहां तक आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट