Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में हुई क्राइसिस कमेटी की बैठक, इस तरह की सख्ती बरतने के कलेक्टर ने दिए संकेत

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बढ़ते कोरोना के मरीजों के चलते शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है जिसको लेकर फिर एक बार रेसीडेंसी कोठी में क्राइसिस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह आईजी सहित कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सांसद शंकर लालवानी, कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

रात 10 बजे बंद होंगे मॉल

इंदौर में आयोजित क्राइसिस कमेटी में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा बताया रात का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा, बल्कि रात्रि 10:00 बजे बाद होटल मॉल और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान हालातों को देखते हुए विभिन्न धार्मिक राजनीतिक और अन्य आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। वही कोचिंग क्लासेस में भी आधे स्टूडेंट्स को ही बैठाने की इजाजत दी जाएगी। वहीं मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरती जाएगी। कलेक्टर सिंह ने बताया कि आज हुए निर्णयों को राज्य सरकार को भेजा जाएगा राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद ही उक्त निर्णय को लागू किया जा सकेगा।

जागरूकता अभियान चलाया जाएगा

बैठक में सम्मिलित इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि पुलिस विभाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरी तरह से कोरोनावायरस को रोकने के लिए कार्य करेगा और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे तो वही सोशल मीडिया पर लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू जैसी भ्रमित हो अरे मैसेज को नकारते हुए उन्होंने कहा कि अभी इस स्तर पर किसी भी प्रकार से कोई चर्चा नहीं हुई है केवल कोरोना महामारी को रोकने के लिए कुछ प्रस्ताव तैयार किए गए हैं बैठक में और उन्हीं प्रस्ताव को गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा और वहां से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद उन प्रस्ताव पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस विभाग कार्य करेगा ताकि कोरोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट