Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कारोबारी के घर बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गुंडों पर कार्रवाई करने सख्त निर्देश के बाद भी इंदौर में पुलिस का खौफ गुंडों को जरा भी नही है। वह बेफिक्र होकर वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। जहाँ कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर पर देर रात दो बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग की।

दो बाइक सवार बदमाशो ने की फायरिंग

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कारोबारी दिलीप यादव के घर पर देर रात दो बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग करदी। बदमाश कुछ सेकेंड्स में फायरिंग कर वहा से फरार हो गए। बदमाशो की पूरी करतूत घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई,वही पीड़ित द्वारा पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करवाई है।

रासुका लगाने के दिए निर्देश

एरोड्रम थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसपी पश्चिम क्षेत्र ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनको जल्द से गिरफ्तार करें और रासुका के तहत दोनो पर कार्रवाई की जाए, फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट