Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपराधियों ख़बरदार, एक्शन में इंदौर पुलिस

इंदौर. बढ़ते अपराध की रोक थाम के लिए इंदौर पुलिस अब सख्त नज़र आ रही है। शुक्रवार रात अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने खुद मोर्चा संभाला। और मोटरसाइकिल पर सवार होकर बल के साथ कई संधिग्द क्षेत्रों में भ्रमण किया।

अक्सर देखा जाता था कि सख्ती के नाम पर पुलिस के बड़े अधिकारी अपनी लक्जरी कार में बैठकर सड़कों से निकल जाती है, या फिर निचले स्टाफ को ही दिशा निर्देश दे कर पल्ला झाड़ लेते है। लेकिन शुक्रवार रात इंदौर की सड़कों पर एसपी खुद मोटरसाइकिल पर बैठ भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण के लिए निकले। इस दौरान संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन के मुताबिक सभी थानों को निर्देश दिए गए थे कि शाम से लेकर देर रात तक थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ इलाके में भृमण करेंगे।

दरअसल इंदौर डीआईजी ने खुद मीटिंग लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियो को सड़क पर रहने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने अपराध के तरफ अपनी सख्ती बढ़ा दी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट