Mradhubhashi
Search
Close this search box.

25 सालों से दूर रह रहे दंपत्ति चाहते थे तलाक लेकिन नेशनल लोक अदालत ने करवाया समझौता

आष्टा। न्यायालय परिसर आष्टा में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई है। जिसमें लोग अपने मामलों को निर्णय तक पहुंचाने के लिए गुहार लगाते हुए नज़र आ रहे है। इसी कड़ी में एक काफी दिलचस्प मामला सामने आया, जब लगभग 25 सालों से दुर रह रहे दंपत्ति ने एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने का फैसला लिया है।

नेशनल लोक अदालत का उद्देश सालों से अटके हुए मामलों को सुलझाने के साथ न्यायीक प्रक्रिया को आम आदमी के लिए आसान करना भी उद्देश्य रहता है। आष्टा में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में सबसे पहले माॅ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर अदालत की शुरुआत की गई। अदालत में कई मामले आए लेकिन एक अनोखे मामले ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। दरअसल एक दंपत्ति लगभग 25 सालों से एक दीसरे से दूर रह रहा था। और अदालत से तलाक की मांग कर रहा था। लेकिन समझाइश देने के बाद दंपत्ति एक साथ रहने को राज़ी हो गए और एक दूसरे के गले में माला भी पहनाई। नेशनल लोक अदालत में अब तक लगभग 1600 मामले रखे गए है, जिसमें से 160 मामलों का निराकरण किया जा चूका है।

आष्टा से मृदुभाषी के लिए शेख आरिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट