Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश का पहला ऐसा मंदिर, जहां के प्रसाद को मिली 5 स्टार हाइजीन रेटिंग

उज्जैन। उज्जैन महाकाल मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर हो गया है, जहां की लड्‌डू प्रसादी को फाइव स्टार हाइजीन रेटिंग मिली है। प्रशासन ने इस संबंध में FSSAI (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की मदद से थर्ड पार्टी ऑडिट कराया है। पहले चरण में शहर के 15 रेस्टोरेंट खाने के मामले में 3 से 5 स्टार मानकों पर खरे उतरे हैं। इन्हें शनिवार को ही सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है। ऑडिट में महाकाल मंदिर की लड्‌डू प्रसाद यूनिट और अन्न क्षेत्र भी इसमें शामिल हैं। महाकाल के नि:शुल्क अन्न क्षेत्र को भी हाइजीन रेटिंग दी जाएगी।

उज्जैन में देश-विदेश से पर्यटक व श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं

खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया, उज्जैन महाकाल मंदिर की वजह से विश्व में प्रसिद्ध है। धार्मिक नगरी होने के कारण यहां देश-विदेश से पर्यटक व श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। उन लोगों को यहां बेहतर खाना मिल सके। इसके लिए शहर के सभी रेस्टोरेंट, मिठाई व नमकीन की दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है।

रेस्टोरेंट, मिठाई व नमकीन की दुकानों को 2 से 5 रेटिंग दी जाती है

यह ऑडिट खाद्य सुरक्षा व प्रशासन की टीम FSSAI के ऑडिटर के साथ मिलकर किया जा रहा है। शर्मा ने कहा, ऑडिट के दौरान प्रमुख रूप से यही देखते हैं कि फूड लाइसेंस की शर्तों का पालन हो रहा है या नहीं। इसमें खाने की क्वालिटी, शुद्धता व साफ-सफाई के साथ कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मेडिकल चेकअप, पेस्ट कंट्रोल आदि का भी ऑडिट किया जाता है। इसी हिसाब से सभी रेस्टोरेंट, मिठाई व नमकीन की दुकानों को 2 से 5 रेटिंग दी जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट