Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंडस्ट्री हाउस के पास बने शोरूम पर निगम का चला बुलडोजर

इंदौर। नगर निगम ने एबी रोड पर इंडस्ट्री हाउस के पास बने शोरूम के अवशेषों को तोड़ने की कार्रवाई को मंगलवार सुबह अंजाम दिया। 22 व 23 ओल्ड पलासिया की 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर बना यह शोरूम नीरज पंजवानी के नाम पर था। भवन मालिक द्वारा एमओएस को कवर कर उस पर निर्माण किया गया था।

इसके अलावा ऊपरी मंजिलों के कुछ हिस्सों में भी अवैध रूप से निर्माण किया गया था। निगम ने मंगलवार सुबह 7 बजे से चार पोकलेन, दो जेसीबी के माध्यम से भवन के अवैध हिस्सों को तोड़ना शुरू किया। इसके लिए निगम की रिमूवल गैंग सुबह पांच बजे ही यहां पहुंच गई थी। गौरतलब है कि यहां बने शोरूम में स्पोर्ट्स आयटम व गारमेंट का एक बड़ा शोरूम शुरू होने वाला था। भवन अधिकारी गजल खन्ना ने बताया कि भवन मालिक द्वारा प्रथम तल पर 1.2 मीटर की बालकनी से भूतल तक पहुंचने के लिए प्रत्येक दुकान के सामने फ्रन्ट एमओएस में पक्की सीढ़ियों का निर्माण कर अग्र खुले भाग पर अतिक्रमित किया गया था।

इसके अलावा भवन के टैरेस पर 12.5 मीटर की स्वीकृत ऊंचाई के अतिरिक्त लगभग 6 मीटर ऊंचाई में लगभग 2 हजार वर्ग फीट की स्लैब डाली गई। इसके नीचे 2 कमरे एवं यूरिनल का निर्माण किया गया। इसके अलावा भवन मालिक ने निर्माण के साथ एबी रोड के सेडबैक की जमीन पर भी निर्माण किया। नगर निगम द्वारा भवन मालिक को दो बार अवैध हिस्सों को हटाने के लिए नोटिस भी दिए जा चुके थे। इमारत के ऊपरी हिस्से पर अवैध निर्माण को निगम कर्मचारियों ने ब्रेकर से तोड़ा। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी काफी संख्या में मौजूद था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट