Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पाटनीपुरा क्षेत्र में फिर हुई निगम की कार्रवाई, दुकानों के आगे लगे टीन शेड को हटाया

इंदौर। शहर में नगर निगम द्वारा पाटनीपुरा क्षेत्र पर की गई रिमूवल की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही। बिते दिन नगर निगम ने 80 से अधिक अस्थाई दुकानों को हटाकर पूरे मार्ग को आवाजाही के लिए शुभम बनाया था, वही आज दूसरे दिन भी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए पाटनीपुरा क्षेत्र की दुकानों के आगे लगे तीन शेड को हटाने की कार्रवाई की। इसमें बड़ी संख्या में नगर निगम का अमला और पुलिस बल तैनात रहा।

नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से शहर की सड़कों पर अवैध रूप से व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जहां पूर्व में मालवा मिल क्षेत्र में कार्रवाई कर फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों को स्थानांतरित किया गया था तो वही बुधवार से नगर निगम द्वारा पाटनीपुरा क्षेत्र में भी रिमूवल की कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक ठेले और अस्थाई दुकानों वालों को स्थानांतरित किया गया था, वहीं गुरूवार को नगर निगम ने 50 से अधिक दुकानों के आगे लगे तीन शेड को हटाने की कार्रवाई की।

गौरतलब है कि पाटनीपुरा क्षेत्र में लंबे समय से दुकाने फुटपाथ पर लगती थी, जिनको समय-समय पर नगर निगम द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से हटाने की बात कही गई थी। बावजूद इसके यह दुकाने सतत संचालित हो रही थी, जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की थी।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट