Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगम की टीम ने राजवाड़ा से हटाया अतिक्रमण, भाजपा नेता कमल खान के सर्मथकों ने किया विवाद

इंदौर। इन्दौर में मंगलवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बार फिर राजवाड़ा के आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कमाल खान के राजवाड़ा स्थित अतिक्रमण को भी निगम की टीम ने हटा दिया।

दरअसल रक्षा बंधन के कुछ दिनों पहले नगर निगम ने राजवाड़ा, गोपाल मंदिर, इमाम बाड़ा, सराफा आडा बाज़ार और बर्तन बाज़ार से अतिक्रमण हटाया था। जिसके बाद पथ विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर रियायत देने की मांग की थी, जिस पर निगम ने रक्षा बंधन पर रियायत दी। लेकिन इन दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया। निगम की रिमूवल गैंग ने मंगलवार को एक बार फिर कार्रवाई की और दुकानदारों के साथ पथ विक्रेताओं को भी मौके से हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम के साथ कमाल खान के सर्मथकों ने विवाद भी किया। इंदौर के ट्रैफिक में सुधार के लिए नगर निगम हमेशा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करती है, लेकिन थोड़े दिनों के बाद लोग फिर अतिक्रमण कर लेते है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट