Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निगमायुक्त ने किया झोन का निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर की कार्रवाई

इंदौर। इंदौर में गुरुवार को झोन क्रमांक 8 में किये गए औचक निरीक्षण को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहां की निरीक्षण का उद्देश्य खासकर एन आर वाई सेक्शन को लेकर किया गया था ताकि लोगों को सही जानकारी उपलब्ध हो साथ ही शहर वासियों को यह भी जानकारी उपलब्ध हो कि कहां आवेदन देना है ओर रसीद कहा से मिलेगी।

साथ ही कहा कि सभी झोन कार्यालय पर योजना के लिए एक टीम रखी गई है और उस टीम को सही से कार्य करना है इसी के दिशा निर्देश दिए। हालांकि कुछ कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जिसके चलते हैं 2 कर्मचारियों पर निगमायुक्त की गाज गिरी। इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से झोन क्रमांक 8 में हड़कंप मच गया था साथ ही काम मे लापरवाही करने वाले और अधिक का भुगतान किए जाने पर तत्कालीन उपयंत्री उदय भदौरिया को निलंबित किया गया। वही शहरी गरीबी उपशमन विभाग के सुपरवाइजर प्रखर भटनागर के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर 1 माह का वेतन रोकने की कार्रवाई की। इसी के साथ वार्ड क्रमांक 37 में रिंग रोड के निर्माण कार्य में मिल रही लापरवाही को लेकर भी अधिकारियों पर निलंबित की कार्रवाई की गई।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट