Mradhubhashi
Search
Close this search box.

coronavirus: लगातार चौथे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख को पार, गुरुवार को मिले 1,31,787 नए मामले

coronavirus: कोरोना वायरस के खौफ का साया देश पर दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है। देश में कोरोना के मरीजों के रोजाना नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर इस महामारी ने नया रिकॉर्ड बनाया और पिछले सभी आंकड़ों को पार कर लिया। गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

चौथी बार कोरोना के मरीज हुए एक लाख के पार

इससे पहले बुधवार को 1,26,789 और मंगलवार को 1.15 लाख से अधिक कोरोना के मामले पाए गए थे। इस तरह से कुल मिलाकर अब तक चार बार कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है। इस समय करीब नौ लाख से ज्यादा लोग देशभर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।

9.40 करोड़ से अधिक दी गई टीके की खुराक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से 802 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,694 हो गई। देश में लगातार 29 दिनों से इलाजरत मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है। कोरोना की भयानक स्थिति के साथ वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। देश में अभी तक टीके की 9.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इनमें टीके की पहली खुराक लेने वाले 89,74,122 स्वास्थ्य कर्मी और दूसरी खुराक लेने वाले 54,48,206 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट