///

Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर WHO का खुलासा, ऐसे फैला इंसानों में वायरस

Start

Coronavirus: कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है और देश-दुनिया के बड़े हिस्से को अपने आगोश में ले लिया है। ऐसे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने दावा किया है कि यह वायरस संभवतया चमगादड़ से किसी दूसरे जानवर से होते हुए इंसानों तक पहुंचा होगा।

चीन को मिली क्लीनचीट

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने वायरस के वुहान (चीन) की लैब से लीक होने की बात को खारिज कर दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से किसी दूसरे जानवर में आया होगा और उसके बाद इंसानों में यह महामारी फैल गई। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए वुहान की लैब से लीक होने की बात कही थी। वहीं चीन ने इस मामले में कहा था कि वायरस का ओरिजिन उसके यहां नहीं था, बल्कि यह इंपोर्टेड फ्रोजन फूड के जरिए वहां पर पहुंचा था।

WHO की टीम गई थी चीन

गौरतलब है WHO के विशेषज्ञ की टीम वायरस के ओरिजिन का पता लगाने के लिए चीन गई थी। इस संबंध में वह मंगलवार को विस्तृत रिपोर्ट भी जारी की जाएगी। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहेनॉम ग्रेब्रेयीसस के मुताबिक विशेषज्ञ इस बात का खुलासा करेंगे कि जांच में क्या निकल कर आया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में और स्टडी की आवश्यकता है।

चीन पर कोरोनावायरस के वुहान की लैब से फैलाने के आरोप के बाद WHO के विशेषज्ञों की टीम जांच के लिए चीन गई थी। चीन ने इस पर सख्त ऐतराज जताया था।