Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus Vaccination: वैक्सीनेशन हुआ 100 करोड़ के पार, अब होगी कोरोना की हार

Coronavirus Vaccination: देश ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। कोरोना वैक्सीनेशन 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

कोरोना केस में आई कमी

15 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान ने एक अरब वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। देश ने वैक्सीनेशन के इस मुकाम को 280 दिनों में हासिल किया है। देश में रेगिस्तान से लेकर बर्फीली वादियों और रेतील् रेगिस्तानी इलाकों तक वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है। इस वजह से अब देश से कोरोना के रुखसत होने के हालात बनने लगे हैं। कई राज्यों में 100 से भी कम केस रोजाना मिल रहे हैं। यदि देशभर के आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा भी पिछले 5 दिनों से लगातार 15,000 से कम पर बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश है नंबर वन पर

कई बार ऐसा भी हुआ जब एक दिन में 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगे और पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें तोहफा देते हुए 2.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा 12 करोड़ 21 लाख से ज्यादा टीके लग चुके हैं। महाराष्ट्र में 9.32 करोड़ और पश्चिम बंगाल में 6.85 करोड़ टीके अभी तक लग चुके हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश भी टीकाकरण के मामले में क्रमश: चौथे और 5वें नंबर पर हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हर वयस्क नागरिक को टीका लगाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट