Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित तीन हजार लोग हुए लापता, मोबाइल भी किए बंद

Coronavirus: कोरोना का खौफ लोगों के दिल-दिमाग पर इस हद तक छाया हुआ है कि लोग बीमार होने के बावजूद RT-PCR टेस्ट करवाने से परहेज कर रहे हैं और जो लोग अपनी कोरोना जांच करवा रहे हैं वह वह सही तरीके से इलाज नहीं करवा रहे हैं। ऐसा ही मामला कर्नाटक की राजधानी बेगलुरु से सामने आया है, जहां पर 3000 लोग संक्रमित होने के बाद गायब हो गए हैं।

कोरोना संक्रमितों ने मोबाइल भी किए बंद

कोरोना फैलाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार वो लोग होते हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद खुलेआम घूमते रहते हैं या इलाज नहीं करवाते हैं। ऐसे लोग कई दूसरे स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर देते हैं। हाईटेक सिटी बेंगलुरु में हजरों लोगों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव होने के बाद वह लापता हो गए। इनमें से कई संक्रमित लोगों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए हैं। संक्रमित लोगों में से करीब 3000 लोग बेंगलुरु से लापता हैं। इस बात की जानकारी राज्य के राजस्व मंत्री ए अशोक ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में दी।

पुलिस लगा रही है संक्रमितों का पता

राजस्व मंत्री ए अशोक ने कहा कि पुलिस से ऐसे लोगों का पता लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को मुफ्त दवाइयां दे रहे हैं ताकि 90 फीसद तक मामले नियंत्रित किए जा सकते हैं लेकिन संक्रमित लोगों ने अपने मोबाइल फोन ही बंद कर लिए हैं। लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंच जाते हैं और फिर आईसीयू बेड तलाशते हैं। इन दिनों ऐसा ही हो रहा है। मंत्री ए अशोक ने कहा कि ऐसे लोग कोरोना संक्रमित होने के बावजूद किसी को नहीं बता रहे हैं।

संक्रमित बढ़ा रहे हैं समस्या

इस तरह के मामलों से स्थिति काफी विकट हो रही है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में कम से कम 2,000 से 3,000 लोग अपने फोन बंद कर अपने घर से कहीं और चले गए हैं। हमें यह भी पता नहीं की वो कहां पर गए हैं। गौरतलब है कर्नाटक में अचानक कोविड-19 के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। सरकार ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए मंगलवार रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट