Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: इस मशहूर पाकिस्तानी एक्टर ने भारतीयों के लिए मांगी दुआ, कहा’ इस मुश्किल वक्त में हम आपके साथ हैं’

Coronavirus: देश में बढ़ती कोरोना की त्रासदी को लेकर देश-दुनिया में भारत के प्रति सहानुभूति की लहर पैदा हो गई है। कई देशों ने कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर भारत की मदद की पेशकश की है और कई शख्सियतों ने इस नाजुक दौर में भारत और उसके लोगों के साथ सहानुभूति दिखाई है। ऐसे में पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने भारत के लोगों के लिए बेहतरी की प्रार्थना की है।

अली जफर ने भारतीयों के लिए की दुआ

दुनियाभर के हाथ भारत के लोगों की सलामती के लिए उठ रहे हैं। भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में पड़ेसी देश पाकिस्तान में भी ऊभारत के लिए दुआएं हो रही है। पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसमें वो भारत के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और सभी से ऐसा करने के लिए कह रहे हैं।

अली जफर वीडियो में कह रहे हैं कि हिंदुस्तान को लोगों, जिस मुश्किल और हालात से आप लोग गुजर रहे हैं उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. यहां पाकिस्तान में भी लोग बहुत मुश्किल में हैं, लेकिन शायद यही मुश्किल घड़ियां होती हैं, जिसमें हम देखते हैं और सीखते हैं कि इंसानियत क्या है और इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं होता. इस मुश्किल वक्त और घड़ी में मैं हम पाकिस्तानी आपके साथ खड़े हैं. और आपके लिए दुआ कर रहे हैं. खुदा आपको स्वस्थ रखे. खुशहाली आए यही दुआ तमाम पाकिस्तानियों के लिए है. हम सब मिलकर दुआ करते हैं एक दूसरे के लिए. यही वक्त की जरूरत है.

बॉलीवुड में कर चुके हैं काम

अली जफर ने इस वीडियो के जरहिए इंसानियत की बात कही और दोनों मुल्कों के लोगों की सलामती की दुआ की है। उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि इस वक्त पाकिस्तानी लोग आपके साथ हैं। अली जफर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘किल दिल’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन,’ ‘चश्मे बद्दूर’, ‘डियर जिंदगी’, ‘तेरे बिन लादेन’, ‘टोटल सियापा’ और ‘लंदन पेरिस न्यूयॉर्क’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट