Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना से राहत का दौर जारी, लगातार चौथे दिन कोरोना के मामले 30 हजार से कम

Coronavirus: देश में कोरोना वायरस से राहत का दौर लगातार जारी है।बुधवार को लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण के 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए।

कोरोना संक्रमण में आई कमी

बुधवार को कोरोना संक्रमण के सिर्फ 27,176 नए केस पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी देखी गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों का आंकड़ा गिरकर 3,51,087 पर आ गया है। कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.62 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा यदि कुल मामलों के मुकाबले यदि सक्रिय मामलों की बात करें तो वह सिर्फ 1.05 फिसदी रह गया है।

केरल में कहर हुआ कम

इसके साथ ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल में भी कोरोना का कहर कम हुआ है। कोरोना के गिरते आंकड़ों से राष्ट्रीय स्तर पर राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में जहां नए केस 27 हजार से कुछ ज्यादा रहे तो 38 हजार लोग रिकवर भी हुए। इसका सीधा असर सक्रिय मामलों में देखने को मिला और पिछले 24 घंटों में ही एक्टिव केसों में 11 हजार तक की कमी देखी गई। कोरोना मामलों में गिरावट की वजह से साप्ताहिक पॉजिटिव दर अब सिर्फ 2 प्रतिशत रह गई है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 1.69 फिसदी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट