Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना से राहत का दौर जारी, लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई दर्ज

Coronavirus: लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना से राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 306,064 नए केस दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 439 मरीजों की मौत भी हुई है।

सक्रिय केस में बढ़ोतरी

कोरोना से राहत का दौर जारी है। पिछले तीन दिनों से कोरोना मामलों में गिरावट हो रही है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2,43,495 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। देशभर में अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,68,04,145 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.07 फीसदी है। वहीं, सक्रिय केस में 73,840 की बढ़ोतरी हुई, जिससे इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई। सक्रिय मामलों की दर 5.69 फीसदी है।

वैक्सीन से राहत

वर्तमान में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.03 फीसदी है। कोरोना के खिलाफ जंग वैक्सीनेसन के मोर्चे पर जारी है। अब तक देशभर में 162.26 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 162.73 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक मुहैया कराई जा चुकी है। वहीं इनके पास अभी भी 13.83 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल किया जाना है।

ओमिक्रॉन का कम्युनिटी ट्रांसमिशन

स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था INSACOG के रिसर्च के अनुसार ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी ट्रांसमिशन कई महानगरों में प्रभावी हो गया है और इसका साथ ही कई शहरों में संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। ओमिक्रॉन का संक्रामक सब-वेरिएंट BA2 भी देश में पाया गया है। रिसर्च का अनुसार दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है और यहां पर तेजी से मामले सामने आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट