Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना से राहत का दौर जारी, संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट

Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर में राहत का दौर जारी है। इस वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्झ की जा रही है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 2,35,532 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो शुक्रवार को दर्ज किे गए आंकड़ों के मुकाबले कम है।

सक्रिय मामलों की दर 4.91 फीसद

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,35,939 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3.83 करोड़ से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में 871 मरीजों की मौत हुई है। इस समय देश में 20,04,333 सक्रिय केस हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.91 फीसद है और स्वस्थ होने की दर 93.89 फीसदी है।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.89 फीसदी

शुक्रवार को देश भर में 17,59,434 कोरोना टेस्ट हुए। इसके साथ ही देश में 72.57 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। इस वक्त डेली पॉजिटिविटी रेट 13.39 फीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.89 फीसदी है। कोरोना से मुकाबले के लिए अब तक 165.04 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,907 केस मिले और 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,139 हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस 1,304 लखनऊ में मिले।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट