Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना के कहर पर लगी लगाम, 24 घंटों में मिले 1 लाख 65 हजार 186 नए केस

Coronavirus: देश में कोरोना की दूसरी रफ्तार धीरे-धीरे धीमी हो रही है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो 1 लाख 65 हजार 186 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो पिछले 46 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ हा देशभर में 2 लाख 73 हजार 806 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना से मिली राहत

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो देश में 1.65 लाख मामले सामने आए हैं। 2.73 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 3,460 लोगों ने जान गंवाई है। कुल निलाकर अब तक 2.77 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 2.51 करोड़ लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 3.22 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल 22.14 लाख लोग इलाज करवा रहे हैं। देश में इस वक्त हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में लॉकडाउन लगा हुआ है। जबकि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात में आंशिक लॉकडाउन है।

ब्लैक फंगस का कहर जारी

इसके साथ ही देश में एक और वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी। रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जून के दूसरे सप्ताह से लगना शुरू हो जाएगी। दिल्ली में ब्लैक फंगस के 153 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक ब्लैक फंगस के 620 मामले सामने आ चुके हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना की धीमी रफ्तार होने के साथ ब्लैक फंगस का कहर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट