Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले, 3920 की हुई मौत

Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण की तबाही ने एक बार फिर तेजी दिखलाई है। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4.14 लाख पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए।

24 घंटों में गई 3920 लोगों की जान

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रहे देश में इसका कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन बढ़ते मरीजों ने सरकार, प्रशासन और स्वास्थ सेवाओं की मुश्किलों का बढ़ा दिया है। गुरुवार को देश में ज्यादा मामले दर्ज किए गए, वहीं 3920 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई। देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब करीब 2,14,84,911 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 2,30,168 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 फीसद है।

10 राज्यों में संक्रमण दर 25 फीसदी से भी ज्यादा

इसके साथ ही कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 फीसद हो गई है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.09 फीसद है।16 राज्यों में कोरोना की उच्च संक्रमण दर काफी ज्यादा है। इनमें भी 10 राज्यों में संक्रमण दर 25 फीसदी से भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गोवा में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 48 फीसद है। गोवा में 48 फीसदी नमूने पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। गोवा के बाद हरियाणा का नंबर आता है।

इस बीच पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि राज्यों को उन इलाकों की पहचान करने के लिए एडवाइजरी भेजनी चाहिए, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से ज्यादा हो और ICU समेत हॉस्पिटल बेड्स 60 फीसद से ज्यादा भर चुके हों।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट