Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोविड वार्ड में हुई शादी, मरीज बने बाराती, दुल्हन ने पहनी पीपीई किट

Coronavirus: कोरोना वायरस के प्रकोप ने इंसानी जिंदगी को अनेक प्रतिबंधों में बांधकर रख दिया है। लॉकडाउन की वजह से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। ऐसे में धार्मिक और वैवाहिक रस्मो-रिवाज पर भी इसका असर पड़ा है। लोग इस मुश्किल दौर में सीमित संसाधनों के साथ विवाह की रस्म को निभाकर परिणय सूत्र में बंध रहे हैं। ऐसा ही एक वाकिया केरल में हुआ, जहां कोविड वार्ड में विवाद की रस्म को निभाया गया, क्योंकि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव हैं।

पीपीई किट में थी दुल्हन

कोविड वार्ड में शादी करने का वाकिया केरल के अलाप्पुझा में हुआ है, जहां पर दूल्हा-दुल्हन मीडिया कॉलेज में एक कोविद वार्ड के अंदर शादी के बंधन में बंधे। दूल्हा कोविड -19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे। अलाप्पुझा में सारथ सोम और अभिराम ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर परिणय सूत्र में बंधे। दुल्हन पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड में पहुंची थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शादी से कुछ दिन पहले दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया जिसके बाद उसको अलाप्पुझा मीडिया कॉलेज बने एक कोविड वार्ड में भर्ती करावाया गया।

कोविड वार्ड में पहनाई वरमाला

लेकिन शादी पहले से तय थी। इसलिए कैनाकरी के रहने वाले सारथ और अभिरामी ने कोरोना वार्ड में शादी करने का निश्चय किया। इससे पहले दूल्हा और उसकी मां के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण परजन शादी को टालने की तैयार कर रहे थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना मन बदला और जिला कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति लेने के बाद कोविड वार्ड पहुंचकर वहीं पर शादी रचाई। जहां वार्ड के पूरे मरीज इस शादी के गवाह बने।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट