Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: इंदौर में कंधारी समाज की अनूठी पहल, 3 दिनों में किए 12 लाख रुपए इकट्ठा और दो एंबुलेंस की दान

इंदौर: इंदौर में कंधारी समाज ने उम्दा पहल करते हए कोरोना से कराह रहे इंदौर शहर को एक अनूठी सौगात दी है। शहर के बदतर हालत को देखते हुए समाज ने सिर्फ तीन दिनों में लाखों रुपए की राशि इकट्ठा कर दान की है और शहर में दूसरे समाज के लिए एक मिसाल पेश की है।

दो एंबुलेंस की दान

शहर में कोरोना महामारी इस हद तक अपने पैर पसार चुकी है कि लोग इलाज और दूसरे जरूरी संसाधनों को लेकर परेशान हो रहे हैं। हर तरफ आशा भरी नजरों से देखते हुए अपने परिजनों के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए हैं और अपना योगदान दे रहे हैं । ऐसा ही कुछ अनुकरणीय कार्य शहर के कंधारी समाज ने किया है। लोगों की तकलीफों को देखते हुए समाज ने सिर्फ तीन दिनों में 12 लाख रुपए से ज्यादा की राशि इकट्ठा कर दो एंबुलेंस खरीदी और समाज सेवा के लिए समर्पित की।

सांसद ने सराहा कंधारी समाज का काम

कंधारी समाज ने दोनों एंबुलेंस में से एक मुस्कान ग्रुप और दूसरी सेवा भारती को भेंट की है। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर ही कोविड-19 को हरा सकते हैं और कंधारी समाज द्वारा काफी सराहनीय पहल की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट