Coronavirus: दुनिया की हर तीसरी मौत हो रही है भारत में, जानिए देश के हर हिस्से का हाल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

Coronavirus: दुनिया की हर तीसरी मौत हो रही है भारत में, जानिए देश के हर हिस्से का हाल

Start

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में उछाल आया है। एक बार फिर बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3.5 लाख से ज्यादा दर्ज किया गया। इसके साथ ही दुनिया में कोरोना से मरने वाला हर तीसरा कोरोना मरीज भारतीय है।

24 घंटों में हुई 4126 मौतें

देश में पिछले 24 घंटों में 3.62 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। इसी दौरान कोविड से 4126 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को मरने वालों के आंकड़ें में कुछ कमी हुई है, लेकिन नए केस काफी सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले। देश में अभी 37,04099 से अधिक सक्रिय मामले हैं, वहीं 19382642 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चौकाने वाली बात यह है कि अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके मुकाबले अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं। यानी भारत में अभी सबसे ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं और नए केस भी सामने आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। दुनिया में हो रही हर तीसरी मौत भारत में हो रही है। भारत में रोजाना औसतन 3800 मौतें हो रही हैं जबकि पूरी दुनिया में रोजाना करीब 12 हजार मौतें हो रही हैं। कोरोना से महाराष्ट्र में 77191, दिल्ली में 20010, कर्नाटक में 19852, तमिलनाडु में 16178, उत्तर प्रदेश में 16043, प. बंगाल में 12593, छत्तीसगढ़ में 10941 और पंजाब में 10918 मौतें अब तक हो चुकी है। कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी लोगों में स्वास्थ संबंधी दूसरी समस्याएं देखी जा रही है, जिसने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है।