Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: 76 दिनों बाद मिली राहत भरी खबर, हजार के नीचे आया मौतों का आंकड़ा

Coronavirus: कोरोना के मोर्चे से लगातार राहत भरी खबरें आ रही है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो देशभर में कोरोना के 46,498 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी एक हजार से नीचे आ गया है 76 दिनों के बाद ऐसा मौका आया है जब कोरोना से होने वाली मातों का आंकड़ा हजार के नीचे आया है।

58,540 मरीज हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो इस अवधि में 58,540 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 978 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। 12 अप्रैल के बाद, यानी 76 दिन में पहली बार ऐसा हुआ जब 1,000 से कम लोगों की मौत हुई। उस वक्त 880 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही सक्रिय केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी रविवार को 13,034 कम होकर कुल 5 लाख 68 हजार 48 रह गई है। कोरोना महामारी से अब तक 3.02 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2.93 करोड़ लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

अब तक 3.96 लाख मौतें हुई

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से अब तक 3.96 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 5.68 लाख लोग फिलहाल इलाज करवा रहे हैं। कोरोना को पूरी तरह से काबू में करने के लिए देश के 10 राज्यों पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी में पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगी हुई हैं। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जिसमें केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं, में आंशिक लॉकडाउन के हालात है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट