Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: वायरस के गढ़ वुहान में फिर कोरोना की दस्तक

वुहान। चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। वुहान के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि वह पूरे शहर के लोगों का कोविड टेस्ट करेंगे। वुहान वही शहर है जहां कोरोना वायरस का सबसे पहला केस सामने आया था। वुहान के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने बताया है कि 1.1 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में हम सभी लोगों की न्यूक्लिक एसिड परीक्षण तेजी से शुरू कर रहे हैं। चीनी अधिकारियों ने यह घोषणा तब की है जब 2 अगस्त को 7 प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। कई महीनों के बाद चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी दिख रही है। चीन ने पूरे शहर के लोगों को अपने घरों तक सीमित कर दिया है। घरेलू परिवहन में कटौती कर दी है और सख्त नियम लागू कर दिए हैं।

डेल्टा वेरिएंट से चीन का बुरा हाल

अधिकारियों का कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के पीछे डेल्टा वेरिएंट का हाथ है। डेल्टा वेरिएंट से निपटने के लिए चीन टेस्टिंग, लॉकडाउन, कांटेक्ट ट्रेसिंग और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों पर काम कर रहा है।

Coronavirus pandemic. Novel coronavirus – 2019-nCoV, WUHAN virus concept. Surgical protective mask. Concept of Covid-19 quarantine. Wuhan epidemic outbreak. Dangerous COVID virus.

वास्तविक आंकड़े आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा हो सकते हैं।

चीन में अब तक कोरोना वायरस के 93,193 मामले सामने आए हैं। 4,636 लोगों की मौत हो चुकी है और 87,400 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। हालांकि कई रिपोर्ट्स बताते हैं कि वास्तविक आंकड़े, आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा हो सकते हैं। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 1 जुलाई को 98 और 2 जुलाई को 90 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट