Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना के मोर्चे से मिले सकारात्मक संकेत, देशभर में घटे कोरोना के मामले

Coronavirus: ना भूलने वाला दर्द और मौतों का मंजर चारों और बिखेर कर कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे रुखसत हो रहा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक बेहतर सुबह का आगाज दिखाई देता है। पिछले 24 घंटे में देश में 1 लाख 33 हजार 48 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

कोरोना के कहर में आई कमी

पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर देश के सभी हिस्सों से कोरोना के मामलों में कमी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 1 लाख 33 हजार कोरोना के केस सामने आए, वहीं 3,204 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस दौरान 2 लाख 31 हजार 277 संक्रमित ठीक हुए हैं और इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या में 1.01 लाख की कमी दर्ज की गई है। लेकिन पूर्वोत्तर में अभी भी कोरोना का कहर जारी है। अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम मे कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35,949 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके अलावा तमिलनाडु में 31,683, कर्नाटक में 29,271 और केरल में 24,117 लोग स्वस्थ हुए हैं।

अब तक 2.83 करोड़ लोग हुए संक्रमण मुक्त

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना से 2.41 करोड़ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 2.83 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3.35 लाख कोरोना की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं। वर्तमान में इलाज करवा रहे मरीजों की कुल संख्या 17.89 लाख है। इस समय देश के 15 राज्यों हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं। 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट