Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: भारत में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, ब्रिटेन में मचा चुका है तबाही

Coronavirus: कोरोना से राहत पा रहे देश में कोरोना के नए वायरस का पता चला है। इस नए वायरस के मिलने के साथ भारत की कोरोना जीनोमिक निगरानी परियोजना हाई अलर्ट पर है।

इंदौर में मिले थे सात मामले

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में इंदौर में इस नए वेरिएंट के सात मामलों का पता चला था। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्य के मुताबिक इनमें से दो लोग महू छावनी के सेना अधिकारी हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1 फीसदी नमूनों में नए डेल्टा AY.4 वैरिएंट का पता चला है। कोरोना का यह नया वेरिएंट अभी तक मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पाया गया है।

हो सकता है अधिक घातक

नए वैरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि यह डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक और अधिक घातक हो सकता है। इस नए वेरिएंट को नाम दिया गया है और अब यूके में इसको वेरिएंट घोषित किया गया है। स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक AY.4.2 डेल्टा वेरिएंट में सभी अनुक्रमों का लगभग 6 फीसदी हिस्सा है।

AY.4.2 संस्करण की खास बातें

  • संभावित रूप से थोड़ा अधिक संक्रामक स्ट्रेन।
  • B.1.617.2, या डेल्टा को परिभाषित करता है।
  • अल्फा और डेल्टा वेरिएंट जैसा बड़ा खतरा नहीं।
  • AY.4.2, जिसे “डेल्टा प्लस” कहा जाता है और अब इसका नाम VUI-21OCT-01 रखा गया है।
  • अब यूके में ‘जांच के तहत संस्करण’ के रूप में घोषित किया गया।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट