Mradhubhashi

Coronavirus: भयानक तरीके से पैर फैला रहा कोरोना, 24 घंटों में आए 72,330 केस, जाने देशभर के हालात

Coronavirus: कोरोना वायरस का दूसरा दौर भयानक रूप से अपने पैर फैला रहा है। पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 72,330 नए केस सामने आए हैं।

सक्रिय केसों मे हुआ तेजी से इजाफा

देशभर से कोरोना महामारी के खतरनाक आंकड़े सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 459 लोग कोरोना की वजह से अपने प्राण गंवा बैठे। देश में अब तक कोरोना के कुल 1,22,21,665 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि । इनमें से 1,14,74,683 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में देशभर में 5,84,055 एक्टिव केस हैं। देश में फिलहाल सक्रिय केस की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आंकड़ों पर यदि गौर करें तो 10 अक्टूबर के बाद से केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से कोरोना प्रभावितों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है।

वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार

उधर वैक्सीनेशन ने रफ्तार पकड़ी है और अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक बने हुए हैं। देशभर में 24 घंटे में 72 हजार मामले सामने आए हैं इनमें से 39 हजार अकेले महाराष्ट्र से हैं। प्रदेश के कई शहरों में सख्त पाबंदियां लागू की गई है, इसके बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल सक्रिय केसों में से 84 फीसद से ज्यादा 8 राज्यों में ही हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट