Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: केरल में बरपा कोरोना का कहर, 24 घंटों में देश के 70 फीसदी मामले केरल से आए

Coronavirus: केरल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में कोरोना के ज्यादातर मामले केरल से आ रहे हैं। आंकड़ों पर यदि गौर करें तो देश के 70 फीसदी मामले सिर्फ केरल से आ रहे हैं।

संक्रमण की दर 12 प्रतिशत से भी ऊपर

पिछले 24 घंटों में देशभर में 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों से कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान केरल का है, जहां से कुल कोरोना मामलों के 70 फीसदी आ रहे हैं। केरल में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

केरल ने बढ़ाई चिंता

वहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है। बुधवार को मंगलवार की तुलना में 22.7 फीसदी केस ज्यादा हैं। देशभर में केरल कोरोना तनाव की वजह बना हुआ है। वहीं सक्रिय मामले भी एक प्रतिशत से पार हो गए हैं। फिलहाल देशभर में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, इससे स्वस्थ होने वालों की दर 97.63 फीसदी है।

दैनिक संक्रमण दर नियंत्रण में

पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है, लेकिन इसके बावजूद राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। वैक्सीन की यदि बात करें तो अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन के 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट