Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना ने पहली लहर की पीक को किया पार, बुधवार को मिले 1 लाख 26 हजार से ज्यादा केस

Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। पीड़ितों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कोरोना के प्रकोप ने नया रिकॉर्ड बना लिया और पीड़ितों का आंकड़ा 1.25 को पार कर गया।

पाबंदियों का दौर हुआ शुरू

बुधवार का दिन देश के लिए काफी खतरनाक रहा, जब कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड कायम किया। बुधवार को कोरोना के 1 लाख 26 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 1 लाख 15 हजार से अधिक केस सामने आए थे। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। कहीं लॉकडाउन तो कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार कोरायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया। वहीं पंजाब सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। यहां तक कि बेंगलुरु ने भी शहर में स्वीमिंग पूल और जिम सेंटरों को बैन कर दिया है। इसके अलावा, आज यानी गुरुवार से यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।

पहले लहर की पीक को किया पार

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोरोना की पहली लहर के पीक को पार कर लिया है। सितंबर माह में 93 हजार के आसपास केस आए थे, वहीं अभी देश में औसतन 100761 नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इसका अर्थ यह है कि दूसरी लहर अपने पीक की ओर बढ़ रही है। मंगलवार को दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां प्रशासन ने कई पाबंदियों को लगाया है। राजस्थान और गुजरात में भी सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आ रहे हैं। इसलिए रायपुर जिले में 11 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। रायपुर में मंगलवार तक 76 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। अब तक 1000 लोगों की मौत हो चुकी है और पिछले 6 दिनों में दस हजार से अधिक केस सामने आए हैं और 93 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट