Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना मामलों में आया उछाल, पिछले 24 घंटों में 3,47,254 नए केस हुए दर्ज

Coronavirus: देश में एक बार फिर कोरोना के केसों में उछाल आया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,47,254 नए कोरोना केस दर्ज किए गए। वहीं इस दौरान 703 मरीजों की मौत हो गई।

2,51,777 लोग हुए स्वस्थ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 2,51,777 लोगों ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए हैं। इस तरह अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की तादात बढ़कर 3,60,58,806 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के 20,18,825 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.23 फीसदी हो गई है। वहीं स्वस्थ होने की दर 93.50 फीसदी पर है।

ओमिक्रॉन के केस हुए 9,692

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश में अब तक 9,692 केस मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के मामलों में 4.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वर्तमान में कोरोना दैनिक सकारात्मक दर 17.94 फीसदी है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.56 फीसदी है। कोरोना परिक्षण की यदि बात करें तो पिछले 24 घंटों में 9,35,912 टेस्ट हुए। इसको मिलागकर अभी तक देशभर में 71.15 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

चौथी लहर की चपेट में दुनिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कई देश इस वक्त कोरोना की चौथी लहर की चपेट में है। दुनिया में पिछले एक सप्ताह में रोजाना 29 लाख मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अफ्रीका और यूरोप में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है वहीं एशिया में उछाल आ रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट