Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: इन्दौर कोविड सेंटर पर सीएम शिवराज ने मरीजों और डॉक्टरों से की चर्चा, कही ये बात

इन्दौर। मध्य प्रदेश के हृदय स्थल इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजो और डॉक्टर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑनलाइन बातचीत कर स्वास्थ संबंधी सुविधाओं के बारे में चर्चा की और मरीजो से वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इंदौर शहर में बीते 1 माह से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा था, जिसके कारण शहर सहित प्रदेश में हॉस्पिटलों में बेड की कमी और होम आइसोलेशन में कई मरीज अपने घर पर ही इलाज करवा रहे थे। इसी के मद्देनजर शासन -प्रशासन द्वारा खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग हॉल पर सामाजिक संगठनों के माध्यम से मां अहिल्या कोविड सेंटर का निर्माण कर शुरुआती दौर में 600 बेड की कोरोना मरीजों को भर्ती किया। यह वे मरीज है जिन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं और जिनके घरों मेंआइसोलेशन में रहने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं था। ऐसे मरीजों को यहां पर भर्ती किया गया था। इन्हीं की खैर खबर लेने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से मरीजों और डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट