Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: 4 दिनों की राहत के बाद कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार

Coronavirus: कुछ कम होने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के 2 लाख 83 हजार नए केस मिले हैं।

सक्रिय मामलों में हुआ इजाफा

पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही थी, लेकिन बुधवार को अचानक कोरोना के मामले ने रफ्तार पकड़ी और बढ़कर 2 लाख 83 हजार पर पहुंच गए। इसके साथ ही देश भर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 18 लाख 31 हजार हो गई है। इसके बावजूद राहत की बात यह है कि कोरोना मामलों में इजाफे के बावजूद 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना पर विजय पाई है। कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले दो दिनों में आंकड़ा 20 लाख के पार हो सकता है।

दूसरी लहर जैसा कहर नहीं

देश में इस वक्त सक्रिय मामले फिलहाल 4.83 फीसदी हैं। वहीं रिकवरी रेट भी लगातार तेजी से घट रहा है और यह अब 93.88 पर्सेंट है, लेकिन इसके बावजूद विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान नए केसों का आंकड़ा 4 लाख के पार नहीं जाएगा। इससे पहले कुछ अनुमानों में यह संख्या 4 से 8 लाख तक पहुंचने की बात कही गई थी। कोरोना की तीसरी लहर में राहत की बात यह है कि इस बार दूसरी लहर की तरह ज्यादातर लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

ओमिक्रॉन का नहीं है असर

वहीं जिस ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से फैलने के दावे किए जा रहे थे, उसके मामले भारत में काफी कम है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले फिलहाल 8,961 ही हैं। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 158 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ के करीब किशोरों को भी कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट