Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 386,888 नए मामले आए सामने, स्वस्थ होने की रफ्तार भी हुई तेज

Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर से देश बुरी तरह कराह रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ रोजाना बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 की वजह से दम तोड़ रहे हैं। दूसरी ओर देश में कोरोना के खिलाफ जंग में जरूरी साजो-सामान की कमी बनी हुई है। गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 386,888 मामले दर्ज किए गए।

कोरोना का रोजाना बढ़ रहा है ग्राफ

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को 1,87,54,984 कोरोना के मरीज पाए गए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,87,54,984 हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। गुरुवार को कोरोना की वजह से 3501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,08,313 हो गया है। बुधवार को 24 घंटे के दौरान 3647 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी मृतकों के आंकड़े में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

संक्रमण से मौत की दर में हुई गिरावट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना का इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 31,64,825 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 फीसद है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 फीसद रह गई है। आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,53,73,765 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित है महाराष्ट्र

कोरोना से मौत के नए मामलों में सबसे ज्यादा 771 महाराष्ट्र से आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 395, छत्तीसगढ़ में 251, उत्तर प्रदेश में 295, कर्नाटक में 270, गुजरात में 180, झारखंड में 145, पंजाब में 137, राजस्थान में 158, उत्तराखंड में 85 और मध्य प्रदेश में 95 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक हुई कुल 2,08,313 मौत में से 67,985 महाराष्ट्र में, 15,772 दिल्ली में, 15,306 लोगों की कर्नाटक में, 13,933 की तमिलनाडु में, 12,238 उत्तर प्रदेश में, 11,248 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 8909 की पंजाब में और 8312 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट