Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में 355 लोगों की हुई मौत, जानिए कोरोना से जुड़ी खास बातें

Coronavirus: देश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में अब तक लाखों लोग आ चुके हैं और कई इसके कहर से अपनी जान गंवा चुके हैं।

24 घंटों में 53,125 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो 53,125 नए केस सामने आए हैं। इसमें से 41,217 मरीज ठीक हुए और 355 की मौत हो गई। 104 दिन में कोरोना से मौत का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इससे पहले 16 दिसंबर को 356 लोगों ने दम तोड़ा था। महाराष्ट्र में मंगलवार को 139 लोगों की मौत हुई। लगातार छठे दिन प्रदेश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।

1.14 करोड़ लोग हो चुके हैं स्वस्थ्य

देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक 1.14 करोड़ ठीक हो चुके हैं और 1.62 लाख लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। फिलहाल 5.49 लाख का इलाज चल रहा है। सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरनाक ब्रिटेन और ब्राजीलियन वैरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीका प्रभावी है इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट को लेकर रिसर्च चल रही है और इसके परिणाम जल्द सामने होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट