Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Conavirus: राहतभरी खबर, पिछले 24 घंटों में आए सिर्फ 29,689 मामले

Coronavirus: कोरोना की भारी तबाही देख चुके देश में अब कोरोना के मोर्चे से राहतभरी खबरें लगातार आ रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के सिर्फ 29,689 मामले सामने आए हैं। कोरोना मरीजों का यह डाटा लंबे समय बाद देखने को मिला है।

3,06,21,469 लोग हो चुके हैं स्वस्थ

पिछले 24 घंटों को दौरान 42,363 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इस वक्त देश में महामारी का पॉजिटिविटी रेट 1.73 फीसदी पर बनी हुई है। गौरतलब हैन इससे पहले सोमवार को 39,361 नए केस मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13,089 एक्टिव मामलों की कमी आई है। देश में फिलहाल 3,98,100 एक्टिव केस,3,06,21,469 स्वस्थ हो चुके हैं और 4,21,38 मृतकों का आंकड़ा है। अभी तक देशभर में 4,59,16,4121 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से नीचे

देश में 124 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख से नीचे आकर 3.98 लाख दर्ज हुई है। वहीं कोरोना का रिकवरी रेट 97.3 फीसदी पर बना हुआ है। महाराष्ट्र कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक के साथ पूरे 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है। पिछले सप्ताह देश में औसतन एक दिन में 1 लाख वैक्सीन की खुराकें दीं गईं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट