Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना से मिली राहतभरी खबर, 24 घंटों में दर्ज हुए सिर्फ 25,404 नए मामले

Coronavirus: कोरोना वायरस से लगातार राहत का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,404 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 339 लोगों की मौत हो गई।

9 सितंबर से आ रही है गिरावट

सोमवार 13 सितंबर को 37,127 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना को 27,254 नए मामले सामने आए थे। यदि आंकड़ों पर गौर करें तो 9 सितंबर से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इससे लग रहा है कि देश कोरोन को मात देकर एक बार फिर से पटरी पर लौट रहा है। देश के हालात अब सामान्य हो रहे हैं। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

केरल ने बढ़ाई चिंता

लेकिन इसके बावजूद केरल से अभी भी कोरोना को लेकर चिंताभरी खबरें आ रही हैं। देश में केरल से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं। केरल में रोजाना 150 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ रहे हैं। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। कोरोना से अब तक सरकारी आंकड़ों में 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 3 करोड़ 24 लाख 84 हजार लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। भारत में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 3,62,207 है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट