Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: कोरोना के मोर्चे से आई अच्छी खबर, तीन दिनों से संक्रमितों के आंकड़े में आ रही है गिरावट

Coronavirus: कोरोना वायरस के मोर्चे पर लगातार जूझ रहे देश के लिए सोमवार को अच्छी खबर आई है। पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट तीन दिनों से लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद भारत ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट

सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर गया है। संक्रमण ने इतनी तेजी से पैर फैलाए हैं कि सिर्फ 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए। इससे पहले संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे। यानी पिछले चार महिने में कोरोना के मामले दो गुने हो गए।

सक्रिय मरीज हुए 34,44,548

सोमवार को कोरोना के 3,55,828 नए मामले सामने आए वहीं इससे 3438 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 फीसद है। जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है। देश में 01 मई को संक्रमण के सबसे ज्यादा 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए थे। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34,44,548 हो गई है।

दिल्ली में मचा कोहराम

दिल्ली में हालत अब भी बदतर बने हुए हैं। सोमवार को कोरोना से 448 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से दिल्ली में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक 12 राज्यों में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। जबकि सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका में 5.92 लाख, और ब्राजील में 4.04 लाख लोग इस महामारी से दम तोड़ चुके हैं। वहीं भारत में अब तक 2.18 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट