//////

मोदी सरकार के 7 साल पुरे होने पर अशोकनगर में ऐसे मनाया जश्न

Start

अशोकनगर: मई के आखरी हफ्ते में मोदी सरकार के सात साल पुरे होने के साथ भाजपा ने पूरे देश में कोई जश्न न मना कर, सभी जगह स्थानीय स्तर पर समाज सेवा और कोरोना वारियर्स का सम्मान किया । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के अशोकनगर में भी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सहित टीम ने कोरोना काल में अहम सेवा देने के लिए पत्रकारों, डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया।

मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित

सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अभय ठाकुर ने कोरोना काल में सेवाएं दे रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पत्रकार और पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। अभय ठाकुर ने सर्वप्रथम जिला अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा कोरेानाकाल में दी जा रहीं सेवाओं के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर की और उन्हें कोरोना किट प्रदान कर उनका आभार माना। जिसके बाद जिला मुख्यालय के समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया।

पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

साथ ही अस्पताल तिराहा पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। गौरतलब है की कोरोना वायरस को देखते हुए भाजपा के आला अधिकारियो के निर्देश के अनुसार कोई जश्न न मना कर समाज सेव और कोरोना वाँरियर्स का सम्मान कर प्रधानमंत्री मोदी के सात साल पुरे होने का जश्न मनाया गया।